
इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने केमिकल एक्सपोर्ट (chemical export) करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह गुजरात के व्यापारियों से केमिकल मंगवाकर दुबई एक्सपोर्ट करता था, लेकिन दुबई में कंटेनर में चूना निकलता था। उसने ठगी के लिए 50 से अधिक शैल कंपनियां बना रखी थीं, जिससे वह जीएसटी इनपुट भी लेता था।
क्राइम ब्रांच ने सूरत और वडोदरा के आकाश केमिकल और रिधम केमिकल के मालिकों की शिकायत पर इंदौर से मोहित जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि वह गुजरात के व्यापारियों से अलग-अलग कंपनी के नाम पर केमिकल के कंटेनर मंगवाता था और फिर केमिकल की अफरा-तफरी कर देता था। दुबई में उसके स्थान पर कंटेनर में चूना निकलता था। इसकी शिकायत व्यापारियों को मिली तो उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने कल उसे पकड़ा। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल उसने पूछताछ की जा रही है। अब पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में कितने लोग शामिल हैं। केमिकल कैसे निकालकर किसको बेचा जाता था। यह भी पता चला है कि वह इन शैल कंपनियों के माध्यम से जीएसटी इनपुट का लाभ भी कई सालों से ले रहा था। इसके चलते जीएसटी विभाग को भी सूचना दी गई है। वे भी आरोपी से पूछताछ करेंगे। पुलिस कमिश्नर देउस्कर का कहना है कि करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला पकड़ा है, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved