img-fluid

चेन्नई पावर प्लांट हादसा: 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 लाख मुआवजे का एलान

October 01, 2025

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नॉर्थ चेन्नई (Chennai) में मंगलवार को एक थर्मल पावर प्लांट (Thermal power plant) में निर्माणाधीन आर्च गिर गया, जिससे 9 मजदूरों (workers) की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा थिरुवल्लूर जिले के पोन्नेरी के पास वायल्लूर में बन रहे पावर प्लांट में हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल पर जब 30 से ज्यादा मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

मृतकों में ज्यादातर मजदूर असम के बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा उस समय हुआ, जब निर्माण के दौरान, लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर एक बड़े आर्च स्ट्रक्चर पर मजदूर काम कर रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा नियमों का पालन न होने के चलते मचान गिर गया और मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और उनके शवों को स्टेनली अस्पताल ले जाया गया है। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।


इस घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एोमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”मुझे यह समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ कि एन्नोर में भेल कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बिजली संयंत्र के निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में असम राज्य के नौ श्रमिकों की मृत्यु हो गई। मैं उन सभी के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैंने मंत्री और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने का निर्देश दिया है।” उन्होंने आगे लिखा, ”मैंने यह भी आदेश दिया है कि मृतक श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और उनके शवों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के उपाय किए जाएं।”

Share:

  • MP : जबलपुर में दुर्गा पंडाल में देर रात घुसी हाई स्पीड बस, 20 लोग घायल, कई गंभीर

    Wed Oct 1 , 2025
    जबलपुर. जबलपुर (Jabalpur ) में एक दुर्गा पंडाल (Durga pandal) में तेज रफ्तार बस (High-speed bus) घुसने से लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 गंभीर हैं. कलेक्टर के अनुसार, ड्राइवर नशे में था और नो एंट्री (No Entry) में घुस गया. मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (30 सितंबर) की देर रात बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved