
तमिलनाडु: चेन्नई में गिंडी काठीपारा ब्रिज पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब यहां स्थित साइनेज पोल अचानक चलते वाहनों पर गिर पड़ा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं। चेन्नई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ब्रिज पर दोनों तरफ ट्रैफिक जाम लग गया। यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जर्जर पोल ब्रिज पर पर गिर पड़ा। जिससे यहां से गुजर रही बस, मिनीवैन, ऑटो और बाइक आपस में एक के बाद टकरा गए। शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। घायलों की हालत अब स्थिर है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय सिविक एजेंसियों के अधिकारियां से बात कर मामले की जांच की जा रही है। बस का अगला शीशा एक तरफ से टूट गया। मिनी वैन पलट गई। हादसे के बाद ब्रिज पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जब तक हादसे में शामिल वाहन मौके से नहीं हटे वाहन चालक जाम में फंसे रहे। लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की मशक्कत करते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved