img-fluid

चेन्नई: ED ऑफिस को उड़ाने की धमकी, RDX से बम ब्लास्ट की बात; अलर्ट पर एजेंसियां

October 31, 2025

चेन्नई: चेन्नई (Chennai) के शास्त्री भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा ईमेल (Email) मिला जिसमें ऑफिस (Office) को RDX से उड़ाने की बात कही गई. मेल में धमकी देने वाले ने खुद को “MPL Rao” और “CPI-Mao” संगठन से जुड़ा बताया. साथ ही दावा किया कि यह कार्रवाई तमिलनाडु मंत्री के. एन. नेहरू केस (Minister K. N. Nehru Case) से संबंधित है.

ईमेल में कहा गया कि यह धमकी ED की उस जांच के जवाब में दी जा रही है, जिसमें एजेंसी ने कैश फॉर जॉब घोटाले को लेकर तमिलनाडु पुलिस को 232 पेज का विस्तृत पत्र भेजा था. इस मेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया. इसके बाद तत्काल ED ऑफिस की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई.

ईमेल भेजने वाले ने खुद को “MPL Rao” नाम से पहचान कराते हुए कहा कि ED ऑफिस को RDX से उड़ाया जाएगा. उसने मेल में कुछ अधिकारियों और ELCOT केस का भी जिक्र किया. मेल में चेतावनी दी गई कि यह “ब्लास्ट” उन अफसरों के लिए संदेश होगा जो KN नेहरू से जुड़े मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं.


तमिलनाडु पुलिस की बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ED ऑफिस की तलाशी ली. आठ सदस्यीय दल और स्निफर डॉग ने पूरे भवन को मेटल डिटेक्टर से चेक किया. लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘होअक्स मेल’ (फर्जी धमकी) बताया. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत सर्च ऑपरेशन पूरा किया गया.

यह धमकी ऐसे समय आई है जब ED ने कुछ समय पहले ही तमिलनाडु DGP जी. वेंकटरामन को कैश फॉर जॉब स्कैम से जुड़ी रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि KN नेहरू की कंपनी से जुड़े लेनदेन में संदिग्ध गतिविधियां मिली हैं. ED ने यह भी बताया था कि जांच के दौरान कुछ अफसरों और निजी कंपनियों के बीच रिश्वत के सबूत मिले हैं.

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद चेन्नई पुलिस, साइबर सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू कर दी है. ईमेल की लोकेशन, IP एड्रेस और भेजने वाले के डिजिटल फुटप्रिंट्स खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है और सुरक्षा को लेकर शास्त्री भवन समेत सभी संवेदनशील ठिकानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि KN नेहरू केस और ELCOT से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी रहेगी. एजेंसियों को शक है कि धमकी देने वाला गिरोह जांच पर असर डालना चाहता है. फिलहाल ED के ऑफिस में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई है और हर व्यक्ति की एंट्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.

Share:

  • कार्ति चिदंबरम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में झटका, ED ने अटैच की थी करोड़ों की प्रॉपर्टी

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली: प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्तियों (Properties) को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति पी. चिदंबरम (Karti P. Chidambaram) को झटका लगा है. अपीलिएट ट्रिब्यूनल फॉर फॉरफिटेड प्रॉपर्टी ने उनकी अपील खारिज (Appeal Dismissed) कर दी है. कार्ति पी. चिदंबरम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved