
चेन्नई: चेन्नई (Chennai) के शास्त्री भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा ईमेल (Email) मिला जिसमें ऑफिस (Office) को RDX से उड़ाने की बात कही गई. मेल में धमकी देने वाले ने खुद को “MPL Rao” और “CPI-Mao” संगठन से जुड़ा बताया. साथ ही दावा किया कि यह कार्रवाई तमिलनाडु मंत्री के. एन. नेहरू केस (Minister K. N. Nehru Case) से संबंधित है.
ईमेल में कहा गया कि यह धमकी ED की उस जांच के जवाब में दी जा रही है, जिसमें एजेंसी ने कैश फॉर जॉब घोटाले को लेकर तमिलनाडु पुलिस को 232 पेज का विस्तृत पत्र भेजा था. इस मेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया. इसके बाद तत्काल ED ऑफिस की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई.
ईमेल भेजने वाले ने खुद को “MPL Rao” नाम से पहचान कराते हुए कहा कि ED ऑफिस को RDX से उड़ाया जाएगा. उसने मेल में कुछ अधिकारियों और ELCOT केस का भी जिक्र किया. मेल में चेतावनी दी गई कि यह “ब्लास्ट” उन अफसरों के लिए संदेश होगा जो KN नेहरू से जुड़े मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं.
तमिलनाडु पुलिस की बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ED ऑफिस की तलाशी ली. आठ सदस्यीय दल और स्निफर डॉग ने पूरे भवन को मेटल डिटेक्टर से चेक किया. लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘होअक्स मेल’ (फर्जी धमकी) बताया. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत सर्च ऑपरेशन पूरा किया गया.
यह धमकी ऐसे समय आई है जब ED ने कुछ समय पहले ही तमिलनाडु DGP जी. वेंकटरामन को कैश फॉर जॉब स्कैम से जुड़ी रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि KN नेहरू की कंपनी से जुड़े लेनदेन में संदिग्ध गतिविधियां मिली हैं. ED ने यह भी बताया था कि जांच के दौरान कुछ अफसरों और निजी कंपनियों के बीच रिश्वत के सबूत मिले हैं.
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद चेन्नई पुलिस, साइबर सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू कर दी है. ईमेल की लोकेशन, IP एड्रेस और भेजने वाले के डिजिटल फुटप्रिंट्स खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है और सुरक्षा को लेकर शास्त्री भवन समेत सभी संवेदनशील ठिकानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि KN नेहरू केस और ELCOT से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी रहेगी. एजेंसियों को शक है कि धमकी देने वाला गिरोह जांच पर असर डालना चाहता है. फिलहाल ED के ऑफिस में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई है और हर व्यक्ति की एंट्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved