
नई दिल्ली । शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) में भाग लेने वाली टीमों का भारत (India) आना शुरू हो गया है. 44वें Chess Olympiad के लिए त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) और अरूबा (Aruba) की टीमें दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरीं. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड 2022 चेन्नई (Chennai) में होना है. यह 28 जुलाई से शुरू होगा.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 शतरंज ओलंपियाड ऑनलाइन आयोजित किए गए. शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत 1924 में हुई थी, जब इसे आधिकारिक तौर पर आयोजित किया गया था. वहीं फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स ने 1927 में पहला आधिकारिक ओलंपियाड आयोजित किया जो लंदन में हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved