img-fluid

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

August 24, 2025

नई दिल्ली. स्टार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट (cricket) के सभी फॉर्मेट (formats) को अलविदा (retired) कह दिया है. चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. 37 साल के पुजारा ने X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके क्रिकेटिंग करियर पर विराम लगाया है.

पुजारा ने लिखा, ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर बेस्ट देने की कोशिश करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है. मैं दिल से आभारी हूं और सभी प्रारूपों से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है.’



चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में पुजारा ने 41 रन बनाए. इसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

पुजारा ने जो रिटायरमेंट नोट शेयर किया, उसमें लिखा है, ‘जब मैंने क्रिकेट का सफर शुरू किया था, तब सोचा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनमोल मौके, अनुभव, जीवन का उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव. भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार पूरी ताकत लगाना, इसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है. लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है. पूरे आभार के साथ मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं.’

इसमें आगे लिखा गया है, ‘मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अवसर और समर्थन दिया. इसके अलावा मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी क्रिकेट का भी आभारी हूं जिनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे मिला. मैं आज यहां तक अपने गुरुओं, कोचों और मार्गदर्शकों की अमूल्य सीख के बिना नहीं पहुंच पाता. उनके प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा.

Share:

  • वाह दिग्गी राजा... बजा दिया कमलनाथजी का बाजा...

    Sun Aug 24 , 2025
    सिंधियाजी ने दिग्गी राजा को एक कार्यक्रम में मंच पर क्या बिठाया… राजा ने कमलनाथ को ठिकाने लगाया… और सिंधियाजी की बगावत को जायज ठहराया…राजनीति के चाणक्य दिग्गी राजा ने मध्यप्रदेश में सिंधियाजी द्वारा सरकार गिराने की परिस्थितियों का ठीकरा पूर्व मंत्री कमलनाथ पर फोड़ते हुए कहा कि यदि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के बारे मेें कमलनाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved