img-fluid

चेतेश्वर पुजारा के साले ने की खुदकुशी, एक साल पहले दर्ज हुआ था केस

November 26, 2025

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर आफत का पहाड़ टूटा है. दरअसल उनके साले जीत पाबारी (Jeet Pabari) ने खुदकुशी कर ली है. पाबारी पर पिछले साल 26 नवंबर को बलात्कार का आरोप लगा था और ठीक एक साल बाद जीत ने अपनी जान ले ली. जीत पाबारी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें जब ये घटना हुई उस वक्त पुजारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे.

आपको बता दें कि नवंबर 2024 में पुजारा के साले जीत पाबारी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई थी. उनकी पूर्व मंगेतर ने बलात्कार का आरोप लगाया था. राजकोट की रहने वाली लड़की ने दावा किया था कि सगाई होने के बाद जीत ने उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद पाबारी ने बिना किसी कारण के सगाई तोड़ दी और दूसरी लड़की से शादी कर ली. ये भी आरोप था कि उस लड़की को पुजारा के नाम पर बार-बार धमकाया गया था. लड़की ने जीत पाबारी पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. बताया जा रहा है कि जीत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे.


रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत पाबारी राजकोट में रहते थे और उन्होंने अपने घर में खुद को फंसे से लटका लिया. पड़ोसी शोर सुनकर उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि पुलिस ने आत्महत्या का केस ही दर्ज किया है.

Share:

  • Modi government takes four major decisions in Cabinet meeting, two railway projects approved

    Wed Nov 26 , 2025
    New Delhi: A Cabinet Committee meeting was held under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. During the meeting, major decisions were taken regarding rare earth permanent magnet manufacturing, the expansion of the Pune Metro, the doubling of the Devbhoomi Dwarka (Okha)-Kanalus railway line, and the third and fourth Badlapur-Karjat railway lines. The Union Cabinet, chaired […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved