
उज्जैन। छत्रीचौक से ठेले हटाने के बाद इसे सुंदर बनाने की योजना है तथा आने वाले दिनों में छत्रीचौक का स्वरूप बदल सकता है। भाजपा बोर्ड द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसी अभियान के तहत पटनी बाजार, छत्रीचौक से ठेले वाले हटाए गए हैं। कुछ दिनों पहले छत्री चौक से अतिक्रमण हटाया गया था और छत्रीचौक सौंदर्यीकरण के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने प्लान बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्मार्ट सिटी ने इस पूरे प्लान की डीपीआर तैयार कर दी है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक करोड़ 97 लाख रुपए की डीपीआर बनाई गई है और इसके टेंडर मंजूर होने के लिए फाइल निगमायुक्त के पास भेज दी गई है, वहाँ से स्वीकृति आते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अप्रैल माह के अंत तक इसका काम शुरू हो सकता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंजीनियर श्री राठौर ने बताया प्राथमिक दृष्टि से जो योजना बनाई गई है। उसमें आसपास के जूते-चप्पल की जो दुकानें हैं उनका रंग रोगन और रिनोवेशन किया जाएगा। वहीं आटो स्टैंड को पीछे की ओर ले जाया जाएगा तथा पूर्व के समय में जिस प्रकार की लाइट छत्रीचौक पर लगाई गई थी, उसी प्रकार की लाइट लगाई जाएगी, वहीं फुटपाथ पर महाकाल लोक की तरह पेवर ब्लाक लगाए जाएँगे। इसके अलावा उद्यान में भी कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। आकर्षक फव्वारे भी इसमें लगेंगे। कुल मिलाकर इन कामों के होने के बाद छत्री चौक नए स्वरूप में नजर आएगा और यहाँ भविष्य में अतिक्रमण भी नहीं होने दिया जाएगा। महापौर का कहना है कि ठेले वालों को अलग से भवन बनाकर दिया जाएगा, जहाँ से वे व्यवसाय कर सकेंगे। ठेले हटाने से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved