
इंदौर। इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस ने हथियारों की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक बैग लेकर इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से 12 देशी पिस्टलें बरामद हुईं। इसके अलावा दो जिंदा कारतूस भी उसके बैग से मिले। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। , प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई में जुड़ा हुआ हो सकता है। हालांकि वह इंदौर से ये पिस्टलें कहां से लेकर आया था और इन्हें किसे सौंपने जा रहा था, इस बारे में वह अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार बयान बदल रहा है, इसलिए उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। छत्रीपुरा पुलिस ने अनुमान जताया है कि आरोपी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जो अलग-अलग राज्यों में हथियारों की सप्लाई करता है। इंदौर में हथियारों की इतनी बड़ी खेप मिलना इस बात का संकेत है कि शहर को किसी बड़े अपराध के लिए टारगेट किया जा सकता था।
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी इन हथियारों को किसी गिरोह या अपराधियों तक पहुंचाने वाला था।डीसीपी ने बताया कि बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं इनका इस्तेमाल पहले किसी आपराधिक वारदात में तो नहीं हुआ। इसके साथ ही पुलिस टीम आरोपी के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन डिटेल्स भी खंगाल रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved