img-fluid

Chhattisgarh : बीजापुर में 18 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद; सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी साजिश

February 28, 2025

सुकमा/बीजापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में अलग-अलग अभियानों में 18 नक्सलियों (18 Naxalites) को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक (explosives) जब्त किए गए हैं। इन नक्सलियों को बृहस्पतिवार को बीजापुर जिले में तीन स्थानों से पकड़ा गया। इससे पहले चार नक्सलियों को मंगलवार को सुकमा में गिरफ्तार किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की बटालियनें नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं। इस दौरान बीजापुर के उसूर के गुंजेपरती गांव के जंगल से 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विस्फोटक और माओवादी दस्तावेज मिले हैं।


एक अन्य अभियान में कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस ने बासागुड़ा के राजपेंटा और सारकेगुड़ा गांवों के जंगलों के बीच सात नक्सलियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बैटरी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गईं। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और पुलिस ने भैरमगढ़ के चिहका गांव के जंगल से एक और नक्सली को पकड़ा।

उसके पास से टिफिन बम और कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुकमा जिले से गिरफ्तार चार नक्सलियों से जिलेटिन की 15 छड़ें, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, आठ साधारण डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी दस्तावेज, एक कमांड स्विच और अन्य सामग्री बरामद की गई। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि मार्च, 2026 तक देश को माओवादी उग्रवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। एजेंसी

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी साजिश
सुकमा में पकड़े गए चारों नक्सली चिंतलनार में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में रावा हदमा, वेत्ती आयता, बरसे भीमा और मदकाम कोसा शामिल हैं।

पांच नक्सलियों का आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 20 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
बीजापुर : तीन नक्सलियों लक्खू करम, सुखराम अवालम और नरसू बोदू ने आत्मसमर्पण किया। इनमें दो नक्सलियों पर सरकार ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 18 लाख रुपये का इनाम था। इनमें से एक महिला नक्सली कांता उर्फ कांताक्का (56) है।

दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
झारखंड के पलामू में नक्सली उपेंद्र भुइंया को गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले साल दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।

Share:

  • कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा भवन में 2.5 घंटे मंथन कर बनाई 2026 के असम चुनाव की रणनीति, जाने क्‍या हुई चर्चा ?

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । 2026 के असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने करीब ढाई घंटे तक महामंथन किया। पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन (Indira Bhawan) में आयोजित लंबी बैठक में AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved