img-fluid

छत्तीसगढ़ : बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, 31 घायल

April 04, 2021

बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में अब तक 22 जवानों के शहीदत की खबर आ रही है। इस दौरान 31 जवान घायल हुए हैं, जिसमें सात की हालत गंभीर है। पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) खत्म होने के करीब 20 घंटे बाद रविवार को 20 जवानों के शव बरामद होने की पुष्टि की है।

बीजापुर (Bijapur) जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर शनिवार सुबह रवाना की गई सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की बीजापुर (Bijapur)-सुकमा के सीमाई इलाके में नक्सलियोंं के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। मुठभेड़ (Encounter) के बाद जवानों की शहादत की खबर मिली। अब तक 20 जवानों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 जवान घायल हुए है जिनमें से सात की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया, जबकि 24 घायल जवानों का इलाज बीजापुर (Bijapur) अस्पताल में ही किया जा रहा है।


कश्यप के मुताबिक पहली मुठभेड़ (Encounter) जीरागांव के पास हुई, जबकि दूसरी मुठभेड़ (Encounter) तब हुई जब घायलों के सहयोग के लिए जवानों की दूसरी टीम वहां पहुंच पाती इससे पहले ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली; शहीद जवानों के हथियार, बुलेटप्रुफ जैकेट, घड़ी, पैसे, जूते सभी कुछ लूट कर ले जाने में कामयाब रहे हैं।

शहीद जवानों में उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज पिता राधे लाल निवासी बिहारी थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा, रमेश कुमार जुर्री पिता मेघनाथ प्रधान आरक्षक/1376 निवासी मेवाती पंडरीपानी थाना चारामा जिला कांकेर, नारायण सोढ़ी पिता सोढ़ी रमैया प्रधान आरक्षक/1337 निवासी पुन्नूर थाना आवापल्ली जिला बीजापुर (Bijapur), रमेश कोरसा पिता सुकलू कोरसा आरक्षक/1101 निवासी ग्राम बदरेला थाना जांगला जिला बीजापुर (Bijapur), आरसुभाष नायक पिता सीताराम नायक आरक्षक/791 निवासी ग्राम बासागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर (Bijapur), किशोर एंड्रिक पिता रामधर एंड्रिक सहायक आरक्षक/810 निवासी ग्राम चेरपाल थाना बीजापुर (Bijapur) जिला बीजापुर (Bijapur), सनकू राम सोढ़ी पिता मंगलूराम सहायक आरक्षक/1163 निवासी ग्राम पेदापाल थाना मीरतुर जिला बीजापुर (Bijapur), भोसाराम कटरामी पिता लक्ष्मण कटरामी सहायक आरक्षक/372 निवासी ग्राम एकेली थाना नेलसनार जिला बीजापुर (Bijapur) का समावेश है।

घायलों में रामाराम पोयम (एसटीएफ), अमित कुमार (कोबरा 210), सुनील कुमार (कोबरा 210), संमेश (कोबरा 210), लक्ष्मण हेमला (डीआरजी), भास्कर यादव (एसटीएफ), मनीराम कुंजाम (डीआरजी), सोमारुकर्मा (डीआरजी), विजय मंडावी (डीआरजी), बदरु पुनेम (डीआरजी), आनंद पटेल (कोबरा 210), आनंद कुरसम (डीआरजी), प्रकाश चेट्टी (डीआरजी), बसंत झाड़ी (डीआरजी), मदनपाल (कोबरा 210), दसरू हेमला (डीआरजी), बलेंदर सिंह (कोबरा 210), सोनू मंडावी (एसटीएफ), जितेंद्र दास (कोबरा 210), सूर्यभान सिंह यादव (कोबरा 210), थामेश्वर साहू (एसटीएफ), थॉमस पॉल (कोबरा 210) शामिल हैं। इस सभी का इलाज बीजापुर (Bijapur) में जारी है। बाकी के अन्य सात गंभीर रूप से घायल जवानों का उपचार रायपुर में चल रहा है।

Share:

  • Khandwa Lok Sabha Elections की नब्ज टटोलने AICC से आएगी Team

    Sun Apr 4 , 2021
      केंद्रीय पदाधिकारी करेंगे बुरहानपुर एवं खंडवा का दौरा भोपाल। भाजपा (BJP) सांसद नंदकुमार चौहान (Nandkumar Chouhan) के असामयिक निधन से खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों ने चुनावी सक्रियता (Electoral activism) बढ़ा दी है। खंडवा (Khandwa) क्षेत्र की चुनाव नब्ज टटोलने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved