
बेमेतरा. अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क पर वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने (overturned) से अनाज (Cereal) या पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) लूटने की होड़ मच जाती है. मगर इस बार मामला कुछ अनोखा सामने आया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले में मुर्गियों (chickens) से भरा वाहन पलट गया. वाहन पलटने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग मुर्गियां लूटने लगे.
पुलिस ने बताया कि बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमरी के पास मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद मुर्गी लूटने वाले की होड़ लग गई. लोग मुर्गी लूटने में इतने व्यस्त हो गए कि घायल ड्राइवर की मदद भी नहीं की.
सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हजारों मूर्गियां लूटी गई. फिलहाल मामले में अभी वाहन चालक की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. अगर वाहन चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो जांच की जाएगी.
मामले में वाहन चालक का कहना है कि वह मुर्गियां लेकर एक फर्म में जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इस दौरान ग्रामीण मुर्गियां लूट ले गए. आपको बता दें कि मूर्गियों को लूटने की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved