img-fluid

छगः C-60 कमांडो ने मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया, घातक हथियार बरामद

May 24, 2025

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा (Chhattisgarh-Maharashtra border) से लगे गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli district) में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान विशेष नक्सल रोधी इकाई C-60 कमांडो (Special anti-Naxal unit C-60 Commandos) ने 4 हार्डकोर सशस्त्र नक्सलियों (4 hardcore armed Naxalites) को मार गिराया है। जिसके बाद जवानों ने चारों नक्सलियों के शव और उनके पास मौजूद हथियार को बरामद कर लिया है, साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। DIG अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि जवानों के ऑपरेशन से लौटने के बाद और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। उधर छत्तीसगढ़ के किस्टाराम इलाके में भी शुक्रवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसकी मॉनिटरिंग एसपी किरण चव्हाण कर रहे हैं।


बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को मार्च-2026 तक खत्म करने की डेड लाइन तय की गई है। इसी को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों का प्रदेश में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिनों तक लगातार ऑपरेशन चलाया गया। यहां 31 नक्सली मारे गए। वहीं दो दिन पहले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 27 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, इसमें माओवादी संगठन का महासचिव बसव राजू भी मारा गया। इस माओवादी पर छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। राजू पर अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों ने भी करोड़ों रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

36 लाख के इनामी 5 नक्सली गिरफ्तार
गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने तीन दिन पहले कहा था कि नक्सल रोधी अभियान को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे MMC (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन में फोर्स की टीमें लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। तीन दिन पहले भामरागढ़ क्षेत्र के बिनगुंडा में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार की गई तीन महिलाओं में उंगी होयम (27 वर्ष) माओवादियों की ‘प्लाटून 32’ की डिवीजनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर 16 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के अनुसार पल्लवी मिडयाम (19 वर्ष) ‘प्लाटून पार्टी कमेटी’ सदस्य के रूप में काम कर रही थी और उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। देवे पोडियाम (19 वर्ष) पर 4 लाख रुपए का इनाम महाराष्ट्र सरकार ने घोषित कर रखा है।

ज्वाइंट ऑपरेशन से नक्सलियों में दहशत
पुलिस ने जिन पांच नक्सलियों गिरफ्तार किया है, उसमें तीन नक्सली छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक अन्य दो नक्सली जो कि एक पुरुष और एक महिला हैं उनके नाबालिग होने का संदेह है। उन पर कुल 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन दोनों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इन नक्सलियों के पास से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), 303 राइफल, तीन सिंगल शॉट राइफल, दो भरमार बंदूकें, तीन वॉकी-टॉकी सेट और अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक ज्वाइंट ऑपरेशन से नक्सलियों में दहशत है और सुरक्षित ठिकाना ढूंढने नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य भाग रहे हैं और मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं।

Share:

  • Hera Pheri 3: परेश रावल ने ब्याज समेत वापस किए पैसे, तो इस वजह से छोड़ी फिल्म?

    Sat May 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्टर परेश रावल(bollywood actor paresh rawal) इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3′(‘Hera Pheri 3’) के चलते सुर्खियों में हैं। इस बात का आधिकारिक ऐलान(Official Announcement) हो चुका है कि परेश फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2000 में आई इस सुपरहिट फिल्म की तिकड़ी के बाबू भइया फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved