img-fluid

छत्तीसगढ़ : सास ने बेटी की प्रताणना से परेशान होकर सुपारी देकर कराई दामाद की हत्‍या, जाने कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश

July 25, 2025

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur district) में एक सास (Mother in law) अपनी बेटी (Daughter) की प्रताणना सुन-सुनकर इस कदर दुखी हुई कि उसने दामाद (Son-in-law) की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर तक हायर कर लिए। हत्या के बाद पहचान मिटाने की कोशिश से पुलिस ने अंदाजा लग गया था कि यह मामला हत्या का है। पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साहिल कुमार पाटले (24) पिता राजकुमार पाटले निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर की हत्या हुई थी। पुलिस की मानें तो यह ब्लाइंड मर्डर था। हत्यारों का सुराग नहीं लग रहा था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए एक अनुभवी टीम को लगाया था। टीम को लीड करने वाले एसपी रजनेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शराब पीने का आदि था और नशे में अपनी पत्नी वर्षा की पिटाई किया करता था।


पिटाई से नाराज और दुखी वर्षा हर बार अपनी मां सरोजनी खूंटे को पति की हरकतों के बारे में बताती थी। बार बार की पिटाई से तंग सास ने एक लाख रुपये में दामाद की हत्या की सुपारी दे दी। हत्या के लिए 8000 रुपए एडवांस में दे दिए। इसके बाद सुपारी किलर्स ने हत्या को अंजाम दिया।

जांच टीम ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए अपने मुखबिरों को भी ऐक्टिव किया और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जांच टीम को क्लू मिला तो उसने कुछ को पकड़ा। फिर उनसे सख्ती की तो पूरी कहानी सामने आ गई।

पुलिस ने इस मामले में विधवा वर्षा खुंटें (20) और उसकी मां यानी मृतक की सास सरोजनी खुंटे (38) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर पुलिस ने अपराध क्र 284/25 में बीएनएस की धारा 103, 238, 61(2), 3(5) के तहत यह मामला दर्ज किया है।

Share:

  • इंसान महज 6 माह में उतने प्राकृतिक संसाधन इस्तेमाल कर चुके, जितने पृथ्वी पर एक साल में पैदा होते हैं

    Fri Jul 25 , 2025
    दिल्ली। साल 2025 का आधा वक्त ही गुजरा है, लेकिन इंसान उससे पहले ही अर्थ ओवरशूट डे (Earth Overshoot Day) तक पहुंच चुका है.मतलब, इंसानों ने महज छह महीने के अंदर उतने प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल (Use Natural Resources.) कर लिया, जितना पृथ्वी पर एक साल में पैदा हो सकता है.24 जुलाई ही वह दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved