
रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजापुर (Bijapur) के गंगालूर थाना क्षेत्र (Gangalur police station) में रविवार की रात सुरक्षाबल के जवानों व माओवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and Maoists) हो हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान घायल (Two Cobra commando injured) हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के भी घायल होने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने आईईडी प्लांट कर रखा है। जिसके बाद पुसनार कैम्प से डीआरजी व कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को तलाशी अभियान पर रवाना किया गया। इस दौरान रात करीब आठ बजे पुसनार व हिरोली के बीच माओवादियों और जवानों में मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 202 के दो जवान कॉन्स्टेबल नकुल और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहीद घायल हो गए। उनके हाथ और पैर में चोटों लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दोनों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में दो से तीन माओवादी भी घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके की तलाशी अभियान जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved