img-fluid

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, 14 के मारे जाने की खबर, नक्सली कमांडर मंगडु भी ढेर

January 03, 2026

सुकमा. सुकमा (Sukma) जिले के कोन्टा-किस्टाराम इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई एक बड़ी मुठभेड़ ( Encounter) में कोन्टा एरिया कमेटी से जुड़े 14 सशस्त्र नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। इस कार्रवाई को नक्सली गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सूत्रों से खबर है कि मारे गए नक्सलियों में कई ऐसे भी शामिल हैं जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव की हत्या में संलिप्त थे।


  • सुरक्षाबलों को क्षेत्र में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर, सुकमा डीआरजी की एक टीम ने तत्काल एक सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जंगल में आगे बढ़ते ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रभावी ढंग से मोर्चा संभाला।

    मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इनमें एके-47 और इंसास राइफल जैसे स्वचालित हथियार शामिल हैं। हथियारों की प्रकृति से यह स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सली एक सक्रिय और सुसज्जित सशस्त्र दस्ते का हिस्सा थे।

    इस पूरे ऑपरेशन की कमान सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण खुद संभाल रहे थे। मुठभेड़ के बाद, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और एक व्यापक सघन तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियां मृतकों की पहचान की पुष्टि करने और किसी भी अन्य संभावित खतरे का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी जुटा रही हैं।

    सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंगडु के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी प्रतीक्षारत है। मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी के एसीएम हितेश भी शामिल हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एएसपी आकाश राव की हत्या में शामिल कुछ नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिसकी पहचान प्रक्रिया जारी है।

    Share:

  • वो फिर आएगी... कहीं नहीं जाएगी...नहीं समझोगे तो इसी तरह पानी की मौत मरते रहोगे...

    Sat Jan 3 , 2026
    गंगा (Ganges) को स्वर्ग से धरती (heaven to earth) पर लाने का प्रयास जिस भागीरथ (Bhagirath) ने किया, उनके नाम पर बसे भागीरथपुरा की गंगा गटर (gutter) में बदल गई और मौत का इतिहास लिख गई… आज भागीरथपुरा के कई घरों में मौत है, मातम है… आंसू है, विलाप है, आक्रोश है, आग है, शब्दों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved