img-fluid

छत्तीसगढ़ : रायपुर में एक बिल्डिंग में धमाके के साथ दूसरी मंजिल पर लगी आग, दो की मौत, 2 घायल

October 27, 2024

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार को एक बिल्डिंग (building) में आग (Fire) लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले उन्होंने एक धमाका सुना था.

जानकारी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिनी माता चौक के पास स्थित आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल पर शनिवार देर शाम आग की लपटें उठती देखी गईं, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों, एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया.


लोगों ने आग लगने से पहले सुना था धमाका
उन्होंने बताया, इमारत के परिसर में घना धुआं भर गया. एक पुरुष और एक महिला बेहोश पड़े मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य को घायल को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले एक धमाका सुना था. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • Maharashtra: मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भगदड़, 9 यात्री जख्मी, यूपी-बिहार जाने के लिए उमड़े थे लोग

    Sun Oct 27 , 2024
    मुंबई. मुंबई (Mumbai) के बांद्रा टर्मिनस (Bandra station) पर रविवार सुबह भारी भीड़ की वजह से भगदड़ (Stampede) मच गई. दिवाली (Diwali) के अवसर पर लोग अपने घरों की तरफ निकल रहे थे कि इसी दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई और 9 लोग (9 passengers) इसमें घायल हो गए. रविवार सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved