img-fluid

छत्तीसगढ़ : खिलौना समझकर 9 साल की मासूम ने करैत सांप को दांतों से काटा, सांप की मौत, बच्ची सुरक्षित

August 16, 2025

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले (Bastar district) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जगदलपुर शहर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 से 10 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने जहरीला करैत सांप (Poisonous krait snake) को खिलौना समझकर खेलते खेलते दांतों से कांट दिया और सांप की मौत हो गई। इस घटना को सुनकर गांव वाले दंग रह गए। हैरानी की बात यह है कि बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कोयेनार में 13 अगस्त को घर कमरे में मानवी खेल रही थी। मां दीपिका की तबीयत खराब थी, इसलिए वह आराम कर रही थी। घर के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया। तभी दरवाजे के पीछे छुपा एक जहरीला करैत सांप कमरे में एक जगह से दूसरी जगह जा रहा था।


सांप को जाता देख बच्ची मानवी ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और मुंह से चबाना शुरू कर दिया। सांप वहीं मर गया। यह घटना देखकर मां दीपिका दहशत में आ गई। बच्ची द्वारा सांप को मारने की घटना को ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई…।

डाक्टरों के मुताबिक बच्ची के दांतों के वार से सांप ने कुछ ही पलों में दम तोड़ दिया होगा। इधर मां दीपिका का कहना है कि बच्ची और सांप के देखकर वह डर गई। नजारा देखा तो घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाया। परिवार बच्ची को फौरन जगदलपुर के मेकाज अस्पताल लेकर गया।

डॉक्टरों की 24 घंटे की निगरानी के बाद मानवी पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ पाई गई। अगले दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गांव में अब मानवी को लोग प्यार से नन्ही शेरनी कहकर पुकार रहे हैं, जिसने बिना डरे करैत जैसे खतरनाक सांप का सामना किया और जीत गई। वहीं इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

Share:

  • Bihar के डिप्टी CM की भू माफिया को चेतावनी, बोले- फर्जी कागज से सरकारी जमीन बेचने वाले बचेंगे नहीं...

    Sat Aug 16 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने एक बार फिर जमीन माफिया को चेताया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन (Government land) के गलत कागज बनाकर बेचने वाले भू माफिया (Land Mafia) को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में कृषि विभाग की जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved