
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत बासागुड़ा-तर्रेम के बीच ग्राम राजपेटा के पास नक्सलियों ने एक सूमो वाहन को निशाना बनाते हुए बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट से दा ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। घटना आज मंगलवार की सुबह की है। नक्सलियों ने बासागुड़ा-तर्रेम के बीच राजपेटा के पास सिविलियन के सूमो वाहन को निशाना बनाया है। आईईडी विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये। वाहन में सवार दो ग्रामीण मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दोनों ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved