img-fluid

छग: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, दो महिला नक्सली ढ़ेर… भारी मात्रा में हथियार बरामद

June 27, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ (Naxal-affected Abujhmad) में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने एनकाउंटर (encounter) में दो महिला नक्सलियों (Two female naxalites) को ढेर किया है। मौके से इंसास, राइफल, गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। एंटी नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है।


मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों हुई है। सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक माड़ डिवीजन के नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चल रहा है। माओवादियों के बड़े कैडर के जमावड़े की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड नारायणपुर, कोंडागांव और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान सर्चिंग पर निकले हैं। यह ऑपरेशन 25 जून की देर रात से जारी है। संयुक्त सुरक्षा बल ने मुठभेड़ स्थल से दो महिला माओवादी के शव बरामद किए हैं। सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक 315 हथियार, गोला बारूद, मेडिकल सामान सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। अबूझमाड़ क्षेत्र को नक्सलियों की अघोषित राजधानी भी कहा जाता है।

जून महीने में कई बड़े लीडर मारे गए
महज 6 दिन पहले कांकेर जिले के आमाटोला क्षेत्र में जवानों ने 8 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया था। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले हुई थी। मौके से उस समय भी हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। वहीं 7 जून 2025 दो महिला सहित 5 नक्सली, 6 जून 2025 को तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर और 5 जून 2025 को सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम की मुठभेड़ में मौत हुई थी।

गृह मंत्री अमित शाह का अल्टीमेटम
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सहित देश से मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त करने की डेडलाइन तय की है। 22 जून को रायपुर दौरे के दौरान भी शाह ने बरसात में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने और नक्सलियों को सोने नहीं देने की बात कही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद प्रदेश में 400 से ज्यादा नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है।

Share:

  • जॉन अब्राहम के मरे हुए इस किरदार को जिंदा करेगा YRF स्पाई यूनिवर्स

    Fri Jun 27 , 2025
    डेस्क: YRF स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है. सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार के बाद अब आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी इस बड़े यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. आदित्य चोपड़ा की बनाई गई YRF स्पाई यूनिवर्स भारतीय सिनेमा (Indian […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved