
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राशन (Ration) वितरण व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। गरियाबंद जिले (Gariaband District) के कई राशन दुकानों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। दरवाजा खुलते ही भीड़ का सैलाब (Crowd of People) उमड़ पड़ता है। इसके चलते भगदड़ की स्थिति बन रही है। लोग सुबह से लंबी कतारों में खड़े हैं, लेकिन व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि उन्हें दिनभर इंतजार के बाद भी राहत नहीं मिल रही है।
राशन वितरण व्यवस्था में कई बड़ी समस्याएं निकल कर सामने आई हैं। इसमें ओटीपी जनरेट न होना, फिंगरप्रिंट का बार-बार फेल होना। साथ ही सर्वर डाउन रहने की भी शिकायत लगातार बनी हुई हैं।
इन तकनीकी खामियों के चलते एक राशन दुकान में दिनभर में सिर्फ 20 से 25 उपभोक्ताओं को ही राशन मिल पा रहा है, जबकि लाइन में सैकड़ों लोग खड़े रहते हैं। जल्दी राशन पाने की होड़ में लोग धक्का-मुक्की पर उतर आते हैं। कई जगहों पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इस अफरा-तफरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि कई दुकानदार तो दरवाजा खोलने से भी कतरा रहे हैं।
स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है। हालांकि, अभी तक कोई गंभीर दुर्घटना की खबर नहीं है, लेकिन हालात इसी तरह बने रहे तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved