
अंबिकापुर। अब नेताओं के शासकीय आवाज भी सुरक्षित नहीं रह गए है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम(Rajya Sabha MP Ramvichar Netam) के घर में चोरों ने धावा बोल दिया. जहां शातिर चोरों ने सांसद रामविचार नेताम (MP Ramvichar Netam) के घर से सोने चांदी के जेवरात(gold silver jewelry) सहित 2 नग हीरे के अंगूठी (2 nos diamond ring) पर हाथ साफ कर दिया. शिकायत मिलने पर गांधीनगर पुलिस (Gandhinagar Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved