
नई दिल्ली । बीजेपी सांसदों (BJP MPs) का कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर (On ‘Operation Sindoor’) चिदंबरम को संसद में अपनी बात रखनी चाहिए (Chidambaram should present his views in Parliament) । कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए बयान को सत्तारूढ़ दल ने ‘सबसे बड़ा झूठ’ करार दिया है। बीजेपी सांसदों का कहना है कि देश को सैन्य कार्रवाई पर गर्व है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब संसद में दिया जाएगा।
दरअसल, चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार से सबूत मांगे थे, वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से सांसद महुआ माजी ने इस चर्चा की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए और पक्ष-विपक्ष दोनों को बोलने का मौका मिलना चाहिए। गठबंधन इस चर्चा का स्वागत करता है और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा मानता है। संसद में खुली चर्चा से सभी सवालों के जवाब मिलेंगे और सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “भारत सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गर्व है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब संसद में दिया जाएगा। जब भी पाकिस्तान को जवाब दिया जाता है, विपक्ष में कुछ लोग उसका समर्थन करते हैं। गलवान संकट के बीच भी चीनी राजदूत संग रात्रि भोज करते हैं। वहीं, चिदंबरम को बाहर बयानबाजी करने की बजाय लोकसभा में अपनी बात रखनी चाहिए, जहां उनके हर सवाल का जवाब मिलेगा। विपक्ष चुनाव हारने के बाद बहाने ढूंढ रहा है।”
बीजेपी सांसद सी.पी. जोशी ने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले आतंकी हमलों का कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। मोदी सरकार ने पहली बार दुश्मन देश में घुसकर आतंकवादियों को खत्म किया, जैसा कि पुलवामा और पहलगाम के हमलों के जवाब में देखा गया। क्या उन्होंने कभी आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश की? वहीं, सांसद अरुण गोविल ने विपक्ष के बयानों को “सबसे बड़ा झूठ” करार दिया और कहा कि संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ-साथ नारी सम्मान जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है और जनता इसे देख रही है।
बीजेपी सांसद अनुराग कश्यप ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब भी भारत पर आतंकी हमला होता है, कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती। उन्होंने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और पाकिस्तान को “मोस्ट प्रेफर्ड नेशन” का दर्जा दे दिया। कश्यप ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान के लिए दलील देते हैं और भारत से सबूत मांगते हैं। अब भारत सबूत देने की बजाय आतंकियों को “ताबूत” भेजेगा। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बिना कोई जान गंवाए पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर भारत-विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया और कहा कि संसद में इस ऑपरेशन की शौर्यगाथा सामने आएगी।
राज्यसभा सांसद मयंक भाई नायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बताया और कहा कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार संसद में हर सवाल का जवाब देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved