
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram ) ने कहा है कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण (vaccination against Corona) की यही गति रही तो इस लड़ाई में वायरस की जीत हो जाएगी। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि ”मुझे यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारत ने कोविड-19 (covid-19 ) टीकों की 5.9 करोड़ खुराक निर्यात की है।
साथ ही, मैं निराश हूं कि हमने भारतीय नागरिकों को केवल 3 करोड़ खुराक ही अब तक दी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देशवासियों के टीकाकरण को विस्तार देने में बुरी तरह विफल रही है। चिदंबरम ने कहा, ”क्या इस बात पर किसी को आश्चर्य है कि संक्रमण की दर हर दिन तेजी से बढ़ रही है? इस दर से वायरस और टीकाकरण के बीच की दौड़ वायरस द्वारा जीती जाएगी।”
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदम्बरम का कहना यह भी है कि ”सरकार को मांग पर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए और पूर्व-पंजीकरण सहित नौकरशाही से जुड़ी बाधाओं से छुटकारा पाना चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved