img-fluid

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीति से प्रेरित थी – कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार

August 18, 2025


नागपुर । कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Congress leader Vijay Wadettiwar) ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar’s Press Conference) राजनीति से प्रेरित थी (Was Politically Motivated) । उनके मुताबिक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हलफनामा दाखिल करने की बात कहना हास्यास्पद है।


रविवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से की गई प्रेसवार्ता को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “जब हमने सवाल किया, तो वो बौखला गए और सारे सबूत मिटा दिए। हमने आयोग से सीसीटीवी फुटेज मांगा था, जिसे उन्होंने मिटा दिया। अब वो उल्टा सबूत मांग रहे हैं। मतलब चोर चोरी करने के बाद दूसरे से ही चोरी का सबूत मांग रहा है। चोरी का आरोप आयोग पर है।” उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीति से प्रेरित थी। ऐसा हो सकता है कि भविष्य में वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त किसी संवैधानिक पद या राज्यसभा में दिखे।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “देश में वोटों की चोरी हुई। अगर यह चोरी नहीं होती, तो लोकसभा चुनाव में भाजपा 40 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाती। इसको लेकर जनता में गुस्सा है। उन्होंने जो भी वादा किया है, क्या उनमें से कुछ भी पूरा किया है? वे सिर्फ लोगों को हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद में ही गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वे धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, जो देश में दिख रहा है। देश इस समय बहुत मुश्किल का सामना कर रहा है। जो आरोपी के कटघरे में है वही सबूत मांगे तो शायद इस पर एक अलग किताब लिखनी होगी।”

सी.पी. राधाकृष्णन को आरएसएस कार्यकर्ता बताए जाने वाले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के हालिया ट्वीट का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा, “देश के महत्वपूर्ण पदों पर बहुत सारे आरएसएस से जुड़े लोग हैं। वहीं उनकी पूरी पार्टी (भाजपा) आरएसएस ही चलाता है। आरएसएस जो कहेगा, वही होगा। साल भर से आरएसएस की भूमिका कमजोर दिख रही है; ऐसा सुनने को मिल रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति पर आरएसएस की बात प्रधानमंत्री नहीं मान रहे थे।”

Share:

  • चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा की स्क्रिप्टेड इवेंट थी - शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission’s Press Conference) भाजपा की स्क्रिप्टेड इवेंट थी (Was Scripted Event by BJP) । उन्होंने सोमवार को आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved