img-fluid

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना

October 18, 2025


दौसा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में (In Mehandipur Balaji Temple) विशेष पूजा-अर्चना की (Performed Special Puja) । उन्होंने प्रदेश की शांति और समृद्धि की कामना की।


मुख्यमंत्री का स्वागत महंत नरेश पुरी के सानिध्य में मंदिर प्रबंधन समिति ने किया। पंडितों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई और मुख्यमंत्री को सोने के चोले का टीका लगाया गया। महंत नरेशपुरी ने मुख्यमंत्री को बालाजी प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया । शनिवार को सुबह करीब सवा 11 बजे, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थित हेलीपैड पर उतरा । वहां पहले से मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के स्वागत में सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा, सत्यनारायण जैमन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

Share:

  • हरियाणा के इतिहास में उपेक्षा और अन्याय का प्रतीक बनकर रहेगा नायब सरकार का एक वर्ष - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

    Sat Oct 18 , 2025
    चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि नायब सरकार का एक वर्ष (One year of Nayab’s Government) हरियाणा के इतिहास में (In the History of Haryana) उपेक्षा और अन्याय का प्रतीक बनकर रहेगा (Will remain symbol of Neglect and Injustice) । कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा की नायब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved