img-fluid

फोन टैपिंग के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सदन में जवाब देना चाहिए – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

February 07, 2025


जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि फोन टैपिंग के मामले में (Regarding Phone Tapping) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) को सदन में जवाब देना चाहिए (Should Answer in the House) ।


अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर ट्वीट करके कहा है कि हमारी सरकार के समय मैंने सदन के पटल पर कहा था कि किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का टेलिफोन सर्विलांस पर नहीं लिया गया और न ही लिया जाएगा। लेकिन भाजपा सरकार पर अपने ही कैबिनेट मंत्री द्वारा फोन टैपिंग के आरोप लगाना भाजपा की सच्चाई उजागर करता है ।

गहलोत ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर प्रकृति का है, क्योंकि आरोप राजनीतिक लाभ के लिए किसी विपक्षी नेता ने नहीं, बल्कि सरकार के कैबिनेट मंत्री ने लगाए हैं। इनकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए। आपको बता दे कि कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही भजनलाल सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है ।

राजस्थान की राजनीति में आज उस समय नया भूचाल आ गया, जब विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की तो कानून मंत्री ने कांग्रेस को ‘चोरों की जमात’ तक कह डाला! विपक्ष के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रश्नकाल औऱ शून्यकाल में जबरदस्त हंगामा किया। वैल में आकर नारेबाजी करने के साथ ही धरना देकर रामधुनी भी गाई।

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को सियासी माहौल उस समय गरमा गया जब विपक्ष की ओऱ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रश्नकाल होते ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का मुद्दा सदन में उठाया। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने पहले प्रश्नकाल चलाने औऱ प्रश्नकाल में किसी तरह का व्यवधान सहन नहीं करने की व्यवस्था दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर एक कैबिनेट मंत्री का फोन टैप हो सकता है, तो आम आदमी की सुरक्षा कहां है? मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए! कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए विपक्ष को सीधा निशाने पर लिया। इससे विपक्ष उत्तेजित हो गया और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के लोगों ने फोन टेपिंग बंद करो, पर्ची सरकार डूब मरो, जासूसी करना बंद करो, डंडा खाय किरोड़ी लाल, माल खाय भजन लाल, जेल जाए किरोड़ी लाल, माल खाय भजन लाल और भजन मंडली जवाब दो, किरोड़ी लाल को न्याय दो जैसे नारे लगाए।

Share:

  • अडानी के बेटे जीत ने दिवा संग रचाई शादी, करीबी दोस्त और रिस्तेदार हुए शामिल

    Fri Feb 7 , 2025
    अहमदाबाद: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ अहमदाबाद में शादी की. जीत अडानी और दिवा शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी. आज यानी कि 07 फरवरी को दोनों शादी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved