img-fluid

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर इंदौर आए

December 23, 2023

  • एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत
  • जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर 25 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर से अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट आये। यहां जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एयरपोर्ट पर संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने इंदौर में कन्केश्वरी धाम में 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे शीघ्र ही इंदौर संभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक के पूर्व वे बैठक संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देवें। यह सुनिश्चित करें कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का जो गौरव बना है वह कायम रहें। स्वच्छता के कार्य मेंटेन रहे। उन्होंने इंदौर जिले के कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।


बैठक में महपौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा तथा श्री गोलु शुक्ला, संभागायुक्त श्री मालसिंह, आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी अहिरवार, श्री गौरव रणदिवे, श्री घनश्याम नारोलिया, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे आदि मौजूद थे।

Share:

  • लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स की तलाश हुई पूरी, 99 रुपये में कंपनी दे रही यह सुविधा

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अगर आप लंबी बैटरी लाइफ (long battery life)वाले ईयरबड्स (earbuds)की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर (Good News)है। देसी ब्रांड बॉट ने 120 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ निर्वाण आयन एएनसी टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च किया है। इनकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है. यह ब्रांड का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved