img-fluid

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 5 जनवरी को उज्जैन और इंदौर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

January 05, 2025

भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister)  डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) आज 5 जनवरी को सुबह उज्जैन (Ujjain)  में रन फॉर हेल्थ मैराथन (Run for Health Marathon) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, और कोठी रोड पर आयोजित राहगिरी आनंद उत्सव (carnival) कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे.

प्रांत 9:30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, 10:30 बजे कलेक्टर कार्यालय से वीसी के माध्यम से स्टार्स प्रोजेक्ट की वार्षिक कार्य योजना में स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु प्रधानाध्यापकों, प्राचार्य और अधिकारी के प्रथम दल को सिंगापुर हेतु फ्लैग ऑफ करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11:55 बजे बड़नगर स्थित चामुंडा माता मंदिर गजनी खेड़ी गांव पहुंचेंगे और पूजन अर्चन करेंगे ,
इसके बाद दोपहर 12.15 बजे बड़नगर में सी एम राइस स्कूल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम उपरांत नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. नागदा से प्रस्थान कर उज्जैन पहुंचेंगे और दोपहर 2.55 बजे सामाजिक शिक्षा शोध संस्थान मे आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3.30 बजे आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में ड्रोन सेंटर का उद्घाटन सायं 5 बजे एमजी रोड स्थित कला संकुल का अवलोकन कर स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। सायं 7 बजे इंदौर से भोपाल रवाना

Share:

  • ISRO को मिली बड़ी कामयाबी; अंतरिक्ष में अंकुरित कराए बीज, जल्‍द ही पत्ते निकलने की उम्मीद

    Sun Jan 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है। इसरो(ISRO) को अंतरिक्ष में बीज अंकुरित(Seeds sprouted) कराने में बड़ी कामयाबी मिली है। इसरो ने शनिवार को एक्स पर बताया कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण स्थितियों में चार दिन में अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी 60 के पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved