
कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने आई-पैक पर ईडी की रेड के खिलाफ (Against ED raid on I-PAC) रैली निकाली (Leads Rally) । रैली में बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
कलकत्ता हाईकोर्ट में भारी हंगामे की वजह से ईडी की छापेमारी को लेकर सुनवाई टाल दी गई । ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट में हुए हंगामे की वजह से बेंच ने मामले की सुनवाई नहीं की और इसे 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले शुक्रवार सुबह पार्टी के 8 सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आजाद नारेबाजी करते नजर आए। सांसदों ने, बंगाल में मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी के नारे लगाए। दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हटाने की कोशिश की।
इस दौरान धक्कामुक्की हुई, कुछ सांसद गिर भी गए। पुलिस ने सांसदों को सुबह 10 बजे हिरासत में लिया और दोपहर 12 बजे छोड़ा। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “यह हमारी प्रॉपर्टी है जहां ईडी चोरी करने आई थी। हमारा सारा चुनावी डेटा आई-पैक ऑफिस में है। चुनाव से ठीक पहले, वे हमारी जानकारी के साथ छेड़छाड़ करने आए थे। अगर कोई आपके घर में चोरी करने आता है, तो आपको अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। हमें अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, नहीं तो ईडी इसे ले जाकर बीजेपी को दे देगी।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved