
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में आज सुबह 3 ईएमई सेंटर पहुंचकर राजगढ़ जिले के शहीद सैनिक मनीष विश्वकर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मनीष कश्मीर में बारामूला के संघर्ष में जवाबी फायर करते हुए शहीद हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी। गांव में शहीद की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा। शहीद मनीष का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए राजगढ़ जिले के खुजनेर ले जाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved