img-fluid

गोवा नाइटक्लब हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने

December 07, 2025


पणजी । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने गोवा नाइटक्लब हादसे की (Into Goa Nightclub Incident) मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए (Ordered Magisterial Inquiry) । उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा ।


मुख्यमंत्री सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना से उत्पन्न स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहा हूं । इस घटना में 25 लोगों की जान चली गई है और छह लोग घायल हो गए हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।” सावंत ने कहा कि नाइट क्लब के मालिक एवं महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री सावंत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की ।

गोवा में अरपोरा में हुए हादसे के बाद पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। गोवा के पुलिस महानिदेशक ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक, और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही क्लब के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि क्लब मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी तलाश की जा रही है। दरअसल, पूरा हादसा शनिवार-रविवार दरमियानी रात का है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच चल रही है। गोवा पुलिस के अनुसार मरने वालों में से 4 टूरिस्ट होने की पुष्टि हुई है और 14 स्टाफ मेंबर थे, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने भी इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की । उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता और समर्थन देने का आग्रह किया है।

Share:

  • समृद्ध आध्यात्मिक परंपराएं आज भारत को बना रही है विश्व गुरु - उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन

    Sun Dec 7 , 2025
    गुरुग्राम । उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन (Vice President C.P. Radhakrishnan) ने कहा कि समृद्ध आध्यात्मिक परंपराएं (Rich Spiritual Traditions) आज भारत को विश्व गुरु बना रही है (Are making India World Leader today) । भारत के ऋषियों, मुनियों और तपस्वियों की साधना ने विश्व को ध्यान, आत्मबल और सत्य के मार्ग पर अग्रसर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved