img-fluid

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लाया गया दिल्ली, AIIMS अस्पताल में भर्ती; जानें वजह

October 27, 2023

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शिमला के अस्पताल से दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया है. पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें शिमला के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मुख्यमंत्री सुबह करीब 11.20 बजे एम्स पहुंचे और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टल प्रमोद गर्ग की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों की शुरुआती जांच में पता चला कि मुख्यमंत्री पैंक्रिएटिटिस से पीड़ित हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य हैं. बुधवार रात से जब उन्हें शुरू में भर्ती कराया गया था तब से कई टेस्ट किए गए, जिससे पेट में इन्फेक्शन का पता चला. मुख्यमंत्री ने पेट दर्द की शिकायत की थी. दर्द जब ज्यादा बढ़ गया तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की जरूरत पड़ गई. बुधवार रात को डॉक्टरों ने उनकी देखभाल की और अगले दिन उन्हें दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला किया.


एम्स में रेफर करने से पहले ली गई डॉक्टरों की राय
मुख्यमंत्री को दिल्ली रेफर करने के लिए डॉक्टरों की टीम से राय ली गई. कहा जा रहा है कि डॉक्टरों की राय पर सीएम के शुभचिंतकों ने उन्हें एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया. इसके बाद आज उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आईजीएमसीएच ने बताया क्यों एम्स शिफ्ट किए गए सीएम
आईजीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को वहां के डॉक्टरों द्वारा दूसरी राय के लिए नई दिल्ली के एम्स ले जाया गया है. मुख्यमंत्री की निगरानी कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व कर रहे गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर बृज शर्मा भी उनके साथ एम्स जा रहे हैं. इसके अलावा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्यमंत्री सुक्खू की बीमारी की खबर सुनकर उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और मंत्री जगत सिंह नेगी सहित कई नेता भी मुख्यमंत्री से मिलने और उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

Share:

  • भाजपा विधानसभा क्रमांक 3 के प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया | BJP assembly number 3 candidate Golu Shukla filed nomination

    Fri Oct 27 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved