
इन्दौर। आज सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव प्राणी संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जू के कई देशी-विदेशी परिंदों के साथ समय बिताया, वहीं पॉकेट मंकी से काफी देर तक खेलते रहे और उसके बारे में तमाम जानकारी ली। भोपाल जू से इन्दौर जू को किंग कोबरा दिया गया। सुबह 8 बजे के लगभग मुख्यमंत्री यादव, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कई अन्य आला अधिकारियों के साथ प्राणी संग्रहालय पहुंचे थे। वहां विशेष प्रकार के वाहन में बैठकर उन्होंने पूरे जू का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने ईमू, पॉकेट मंकी और पक्षी विहार का दौरा किया। जब वे पक्षी विहार पहुंचे तो कई परिंदें और मकाऊ तोते उनके हाथों पर आकर बैठ गए।
जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने उन्हें फ्रूट््स और कई प्रकार के अनाज दिए, जो पक्षियों को दिए गए। इसके बाद वे पॉकेट मंकी के बारे में यादव से जानकारी लेते रहे कि इन्हें कहां से लाया गया और वर्तमान में जू में ऐसे कितने पॉकेट मंकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक से भोपाल जू को मिले किंग कोबरा को इन्दौर जू को सौंपा। कल ही भोपाल वन विभाग की टीम किंग कोबरा को लेकर इन्दौर पहुंच चुकी थी। करीब पौन घंटे तक इन्होंने अलग-अलग पिंजरों और विदेशी वन्यप्राणियों को देखा। यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन्दौर का चिडिय़ाघर देश का ऐसा पहला चिडिय़ाघर है, जो जीरो वेस्ट पर आधारित है।
लेट हो गए… अगली बार टाइगर और लायन के शावकों से मिलेंगे
मुख्यमंत्री यादव करीब पौन घंटे तक जू में निरीक्षण करते रहे। इस दौरान वहां टाइगर और लायन के शावकों को भी उनकी देखने की इच्छा थी, मगर देरी होने के चलते उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य अधिकारियों से कहा कि अगली बार वे इन्दौर आए तो शावकों को देखने फिर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved