
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव को 52वें जन्मदिन पर (SP chief Akhilesh Yadav on his 52nd Birthday) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती (Chief Minister Yogi Adityanath and Mayawati) ने बधाई और शुभकामनाएं दीं (Congratulated and Wished) ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। अखिलेश यादव की तरफ से भी इसको लेकर धन्यवाद दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!” सीएम योगी के पोस्ट के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें धन्यवाद दिया। सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर ही अपने जवाब में लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।”
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। उनके सुखी और दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनाएं।”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश को बधाई देते हुए कहा, “सपा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved