img-fluid

बाराबंकी मंदिर हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

July 28, 2025


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बाराबंकी मंदिर हादसे में (In the Barabanki Temple Accident) मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने (Compensation of Rs. 5 lakh each to the Families of those Killed) का ऐलान किया (Announced) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए ।


जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। जिस कारण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल इलाज के बाद घर को रवाना हो गए। तो कुछ का उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए। नौ को त्रिवेदीगंज और छह को कोठी सीएचसी भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक दो की मौत हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी हादसे को लेकर दुःख प्रकट किया है।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त है। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया।

Share:

  • इंग्लैंड छोड़कर वापस भारत लौटा ये तेज गेंदबाज, बढ़ी टीम की मुश्किलें

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज (Test series in England) खेल रही है। वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हीं में से एक भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। खलील अहमद इस काउंटी सीजन में एसेक्स की टीम के लिए खेल रहे थे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved