img-fluid

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बस्तीवासियों को मिठाई और उपहार भेंटकर दीं दीपावली की शुभकामनाएं

October 20, 2025


अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अयोध्या में बस्तीवासियों को मिठाई और उपहार भेंटकर (To the Residents of Ayodhya by presenting them Sweets and Gifts) दीपावली की शुभकामनाएं दीं (Extended Diwali Greetings) ।


दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन किए । इसके बाद वे बस्ती में पहुंचे और लोगों के बीच मिठाइयां बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं । सीएम ने स्थानीय निवासियों को दीपावली का उपहार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती की साफ-सफाई व्यवस्था की तारीफ की और लोगों को त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बस्ती में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बस्ती को साफ-सुथरा देखकर खुशी जताई और कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मोहल्ला साफ नहीं होगा, तो लोग सवाल उठाएंगे, लेकिन इस छोटी बस्ती ने स्वच्छता का शानदार उदाहरण पेश किया है, जिसके लिए उन्होंने देर सारी बधाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली उत्साह और उमंग का त्योहार है, जो सभी को एकजुट करता है। अयोध्या का दीप पूरे विश्व में रोशनी का प्रतीक बनेगा और यहां की पवित्रता से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वो दीपावली के अवसर पर अपने घर पर दीप जरूर प्रज्जवलित करें। इसके माध्यम से आपके घरों में मां लक्ष्मी का आगमन होगा। उन्होंने त्योहार को बहुत सावधानी से मनाने को कहा ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से बस्ती में खुशी का माहौल था। उन्होंने न केवल त्योहार की मिठास बांटी, बल्कि स्वच्छता और एकता का संदेश भी दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की और त्योहार को और भी यादगार बनाने के लिए उनका आभार जताया।

Share:

  • प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने

    Mon Oct 20 , 2025
    पंजाब । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रदेशवासियों को (To the People of the State) दीपावली की शुभकामनाएं दीं (Extended Diwali Greetings) । उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved