
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए (Who was killed in Pahalgam Terrorist Attack) शुभम द्विवेदी के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी (Met and Consoled the family members of Shubham Dwivedi) । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर आतंकियों को नेस्तनाबूत करेगी।
सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। सीएम ने इस हमले को क्रूर, कायराना और विभत्स कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में हर जगह इस घटना की निंदा हो रही है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला करके बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा जाए। इसे कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूत करेगी। इसके ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन क्षेत्रों का दौरा किया है। आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की एक नई पहल के लिए पूरा भारत आगे बढ़ा है। इसके प्रति जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, इस दुखद घड़ी में पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करना चाहिए।
सीएम ने कहा कि मैंने अभी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की है। उनके पिता से कल भी बात हुई थी। उनका शव कल ही आया है। पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए प्रस्थान कर रहा है। परिवार दुखी है। शुभम परिवार का एकमात्र बेटा था। दिवंगत आत्मा के लिए शांति की कामना करता हूं। परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। दुख की घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। हमारी डबल इंजन की सरकार परिवार के साथ है और किसी आतंकी घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। उन्होंने आगे कहा कि यह वह सरकार नहीं है जो आतंकियों पर दायर मुकदमों को वापस लेती हो या वहां भी अपना वोट बैंक देखती हो। पूरी शक्ति से ऐसे विषैले फनों को कुचलने का काम होगा। इस घटना का परिणाम हर व्यक्ति देखेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved