img-fluid

मुख्यमंत्री योगी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

August 02, 2021


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की दूसरी डोज (Second dose) ली । उन्होंने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना का वैक्सीनेशन कराने के बाद सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं टीका जीत का। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। वहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। निदेशक ने उन्हें बताया कि अब तक सिविल अस्पताल में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जो कि लखनऊ में किसी भी अस्पताल में लगाई जाने वाली वैक्सीन की सर्वाधिक डोज है।

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सिविल अस्पताल की सराहना भी की।
योगी आदित्यनाथ ने निदेशक से पूछा कि आपके यहां वैक्सीन की कोई कमी तो नहीं है या और कोई समस्या हो तो बताइए। निदेशक ने उन्हें बताया कि वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिल रही है और अलग-अलग बूथ बनाकर सभी का टीकाकरण किया जा रहा है। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

Share:

  • हरियाणा में हर साल 2 लाख युवक बेरोजगारी से जुड़ते है- मनोहरलाल खट्‌टर

    Mon Aug 2 , 2021
    चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर (Manoharlal Khattar) ने कहा कि हरियाणा में हर साल (Every year) 2 लाख युवक (2 lakh youth) बेरोजगारी (Unemployment) से जुड़ते है, रोजगार दिलाना हमारा काम है । सीएम ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी क़रीब 6% है। बेरोजगारी को खत्म करने के लिए हम बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved