
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के खत्म होते ही मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फिर से शुरू कर दी जाएगी। जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। इसके लिए प्रदेश के जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ढाई एकड़ भूमि वाले किसानों के बच्चे यदि मेडिकल या इन्जीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो उनकी फीस शासन देगी। शिवराज ने कहा कि प्रदेश की कोई भी कृषि उपज मण्डी बंद नहीं होगी। किसान चाहें तो अपनी उपज घर बैठे या मण्डी के बाहर बेच सकेंगे। किसानों को यह स्वतंत्रता दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्याज के भावांतर की राशि भी दी जायेगी। कोरोना के चलते प्रदेश के उद्योग धन्धे ठप्प हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार कर्ज लेकर किसानों की सहायता करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved