
इन्दौर (Indore)। खरगोन पुलिस (Khargone Police) ने नाबालिगों की गैंग को पकड़ा है। उनसे 11 बाइक और 10 मोबाइल जब्त हुए हैं। ये गिरोह इंदौर, खरगोन और धार में चोरियां करता है। एरोड्रम क्षेत्र से चुराई चार गाडियां भी जब्त हुई हैं। खरगोन के थाना बलकवाड़ा पुलिस ने धामनोद के रहने वाले पांच नाबालिगों की एक गैंग को पकड़ा है। यह गैंग खरगोन, इंदौर और धार में चोरियां करती थीं। इस गैंग के कई सदस्य अभी फरार हैं। गैंग ने दो दर्जन से अधिक गाडियां चुराना कबूल किया है, जिसमें से 11 गाडियां पुलिस ने जब्त कर ली हैं, जबकि बाकी गाडियां जब्त की जा रही हैं।
इसके अलावा ये गैंग मोबाइल भी लूटती है। इनसे 10 मोबाइल भी जब्त हुए हैं। बताते हैं कि यह गैंग एक साल से इंदौर में भी सक्रिय थी। प्रमुख रूप से एरोड्रम थाना क्षेत्र से इन लोगों ने कई गाडियां और मोबाइल लूटे हैं, जिसकी जानकारी बलकवाड़ा पुलिस ने इंदौर पुलिस को दी है। अब इंदौर पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर इंदौर से चुराई गाडियों और मोबाइल के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि इन लोगों से इंदौर से चुराई कुछ और गाडियां मिलने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved