img-fluid

इंदौर से लेकर धार, खरगोन तक से मोबाइल चुराने वाली बच्चा गैंग गिरफ्तार

April 19, 2023

  • 11 बाइक, 10 मोबाइल फोन सहित लाखों का माल मिला, एरोड्रम क्षेत्र मे थे सक्रिय

इन्दौर (Indore)। खरगोन पुलिस (Khargone Police) ने नाबालिगों की गैंग को पकड़ा है। उनसे 11 बाइक और 10 मोबाइल जब्त हुए हैं। ये गिरोह इंदौर, खरगोन और धार में चोरियां करता है। एरोड्रम क्षेत्र से चुराई चार गाडियां भी जब्त हुई हैं। खरगोन के थाना बलकवाड़ा पुलिस ने धामनोद के रहने वाले पांच नाबालिगों की एक गैंग को पकड़ा है। यह गैंग खरगोन, इंदौर और धार में चोरियां करती थीं। इस गैंग के कई सदस्य अभी फरार हैं। गैंग ने दो दर्जन से अधिक गाडियां चुराना कबूल किया है, जिसमें से 11 गाडियां पुलिस ने जब्त कर ली हैं, जबकि बाकी गाडियां जब्त की जा रही हैं।


इसके अलावा ये गैंग मोबाइल भी लूटती है। इनसे 10 मोबाइल भी जब्त हुए हैं। बताते हैं कि यह गैंग एक साल से इंदौर में भी सक्रिय थी। प्रमुख रूप से एरोड्रम थाना क्षेत्र से इन लोगों ने कई गाडियां और मोबाइल लूटे हैं, जिसकी जानकारी बलकवाड़ा पुलिस ने इंदौर पुलिस को दी है। अब इंदौर पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर इंदौर से चुराई गाडियों और मोबाइल के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि इन लोगों से इंदौर से चुराई कुछ और गाडियां मिलने की संभावना है।

Share:

  • परसों बोहरा समाज की ईद, मुस्लिम समाज की शबे कद्र मनी

    Wed Apr 19 , 2023
    रातभर मुस्लिम इलाकों में रही चहल-पहल, रतजगा रहा, इबादतों से रोशन रहीं मस्जिदें इंदौर (Indore)। मंगलवार को शबे कद्र पर मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) ने बड़ा रोज़ा रखा और रातभर इबादत कर शबे कद्र मनाई, वहीं शहर का बोहरा समाज अब मीठी ईद की तैयारी में जुट गया है। 2 दिन बाद 21 अप्रैल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved