img-fluid

MP में रोका गया 16 साल की बेटी का बाल विवाह, लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट बना ढाल

May 30, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत जारी प्रमाण पत्र ने एक बार फिर बाल विवाह (Child Marriage) जैसी कुप्रथा को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. एक नाबालिग बेटी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना के दस्तावेज और एक सतर्क नागरिक की शिकायत के चलते समय रहते यह विवाह रुकवा दिया गया.

जवा थाना इलाके के एक परिवार की बेटी का विवाह चकघाट स्थित चंदई गांव के 22 वर्षीय युवक से तय किया गया था. 27 मई 2025 को बारात आने वाली थी. शादी की लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. घर में मेहमान जुट चुके थे और पंडाल सजा हुआ था. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को एक जागरूक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि जिस लड़की की शादी कराई जा रही है, वह सिर्फ 16 साल 5 महीने की है.


शिकायत की पुष्टि लाड़ली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण पत्र से की गई, जिसमें बेटी की जन्मतिथि 5 दिसंबर 2008 दर्ज थी. इसी आधार पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर विवाह को रुकवा दिया. अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी और विवाह की वैधानिक उम्र पूरी होने से पहले शादी न कराने की कड़ी चेतावनी दी.

एसपी विवेक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जवा थाना क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर जन्म प्रमाण पत्र और लाड़ली लक्ष्मी योजना के दस्तावेजों की जांच की. शिकायत सही पाई गई. यदि परिजन विवाह कराने की जिद पर अड़े रहते, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती.

यह मामला सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता और सामाजिक जागरूकता का उत्तम उदाहरण बन गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक 1.43 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

प्रदेश सरकार की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि सरकारी योजनाओं के दस्तावेजों का उपयोग सही तरीके से किया जाए, तो समाज में बदलाव लाया जा सकता है. लाड़ली लक्ष्मी योजना का यह प्रमाण पत्र सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि नारी सम्मान और सुरक्षा की गारंटी बनकर सामने आया है.

Share:

  • ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

    Fri May 30 , 2025
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से (From ‘Operation Sindoor’) राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं (Is trying to gain Political Mileage) । उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस ऑपरेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved