
नई दिल्ली। शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों (US health officials) का मानना है कि फाइजर इंक Pfizer Inc (PFE.N) कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) को अक्टूबर के अंत तक 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मंजूरी मिल सकती है. शुक्रवार को सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि कई देशों में बच्चों की वैक्सीन (children’s vaccine) के लिए परीक्षण चल रहे हैं.
सूत्रों ने कहा, ‘वैक्सीन शॉट (vaccine shot) को मंजूरी मिलने की समय-सीमा इस बात पर आधारित है कि फाइजर (Pfizer) के पास इस माह के अंत में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए)) से उस आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए परीक्षणों (Clinical Trials) से हासिल पर्याप्त डाटा होगा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved