img-fluid

आंखों के कैंसर से पीड़ित बच्चों का होगा मुफ्त इलाज

May 18, 2025

  • रेटिनो ब्लास्टोमा पर पीडि़त बच्चों के लिए बड़ी राहत

इन्दौर, प्रदीप मिश्रा। आंखों के कैंसर से पीडि़त बच्चों की जांच और इलाज के लिए परिजनों को अब न तो रुपयों की व्यवस्था के लिए चिंतित या परेशान होना पड़ेगा, न ही इलाज के लिए बच्चों को चेन्नई या हैदराबाद जाना पड़ेगा, क्योंकि अब इस जानलेवा बीमारी का इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में पूरा इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। रेटिना सर्जन डॉक्टर धैवत शाह ने बताया कि रेटिनो ब्लास्टोमा (आंखों का कैंसर) एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, यदि इसका पता चलने या इलाज में देरी होने पर यह एक आंख से दूसरी आंख तक फैलते हुए ऊपर ब्रेन मतलब दिमाग को भी चपेट में ले लेता है। इसका इलाज मध्यप्रदेश में कहीं नहीं होता, इसीलिए पीडि़त के परिजनों को इलाज के लिए चेन्नई या हैदराबाद जाना पड़ता है। मगर इस बीमारी से सम्बंधित सारी जांचें और इलाज अब शहर के चोइथराम नेत्रालय में होने लगा है।

चार माह से 5 साल की उम्र के ज्यादा बच्चे इस बीमारी की चपेट में
आंखों के कैंसर (रेटिनो ब्लास्टोमा) बीमारी की चपेट में 4 माह से 5 साल तक के बच्चे ज्यादा आते हैं। इस बीमारी के लक्षणों को देखकर और उचित इलाज की सलाह लिए जाने का यदि शुरुआत में ही पता चल जाता है तो उसका इलाज कर पीडि़त बच्चे की जान बचाई जा सकती है


बीमारी को इन लक्षणों से पहचानें
डाक्टर्स के अनुसार यदि बच्चे की नजर तिरछी (भेंगापन) दिखती हो या फिर बच्चे की आंख में सफेद स्पॉट नजर आते हो या आंखों से खून आता हो या आंखें बार-बार लाल पड़ जाती है और दर्द होता होता है तो पीडि़त बच्चे को डॉक्टर को तुरन्त दिखाना चाहिए। कुटुंब में ही विवाह करने वाले परिवार के बच्चों को ज्यादा होती है बीमारी डॉक्टर शाह के मुताबिक इस बीमारी का कारण ज्यादातर अनुवांशिक समस्या है। इस बारे में शोध करने से पता चला है कि जिन जाति या समाज में आपसी कुटुंब या परिवार में ही विवाह होते हैं, ऐसे परिवारों में जन्मे बच्चे ही ज्यादातर ऐसी बीमारी की चपेट में आते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह बीमारी गरीब परिवारों में ज्यादा होती है।

मध्यप्रदेश का पहला अस्पताल सिर्फ इंदौर में
चोइथराम नेत्रालय मध्यप्रदेश का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है, जहां आंखों के कैंसर से पीडि़त बच्चे की सभी मेडिकल जांचें और सम्पूर्ण इलाज नि:शुल्क मतलब मुफ्त में किया जा रहा है। चोइथराम नेत्रालय के जॉइंट मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर शाह के मुताबिक मुफ्त जांचें और इलाज की सबको जानकारी देने के अलावा इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए आज रेटिनो ब्लास्टोमा चोइथराम नेत्रालय श्रीराम तलावली में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप (कार्यशाला) का आयोजन केनकिड्स संस्था और डॉक्टर डॉ श्रॉफ एस. चैरिटी आई हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली के संयुक्ुत तत्वावधान में किया जा जा रहा है।

Share:

  • पहले पाक को चटाई धूल, फिर भारतीय कंपनियों ने की 3.35 लाख करोड़ की कमाई

    Sun May 18 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान को हवा में धूल चटाने के बाद भारत के लिए काफी अच्छी खबर आई है. 4 दिनों तक चले हवाई युद्ध के बाद सीजफायर हुआ और उसके बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. जहां सेंसेक्स में 3.50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved