
नई दिल्ली। भारत में बच्चों के टीकाकरण (children’s vaccinations) को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria, Director, AIIMS) ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बच्चों में कोरोना(Corona) की बीमारी बहुत हल्की होती है। हमें सबसे पहले बुजुर्गों और जिन्हें पहले से कई बीमारी है, उन्हें वैक्सीन(Vaccine) लगाना चाहिए। बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन (pfizer vaccine) को एफडीए अप्रूवल मिल चुका है और इस वैक्सीन को भारत में आने की अनुमति दी गई है।
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का अप्रूवल मिलेगा तो हम 2-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगा सकते हैं। जैसे ही इसका अप्रूवल मिलेगा, वैसे ही हम बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रायल जल्द पूरा हो जाएगा और संभवत: लगभग 2-3 महीनों के फालोअप के साथ हमारे पास सितंबर तक डेटा होगा। उम्मीद है कि उस समय तक मंजूरी मिल जाएगी, ताकि सितंबर-अक्टूबर तक बच्चों को लगाने के लिए हमारे पास टीके होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved