
नई दिल्ली (New Dehli ) । सोशल मीडिया (social media) पर कई वायरल (viral) मीम्स में दिखाई दिए शीबा इनु (Shiba Inu) नस्ल के कुत्ते चीम्स (chimes) की शुक्रवार को सर्जरी (surgery) के दौरान मौत हो गई, जिसकी उम्र 12 साल थी। चीम्स की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कुत्ते को श्रद्धांजलि (Homage) देने वालों का तांता लग गया।
चीम्स को पप बाल्ट्ज (Pup Balltze) के नाम से भी जाना जाता था। पप बाल्ट्ज नाम से चीम्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुत्ते के मालिक ने एक पोस्ट में लिखा, चीम्स की थोरैसेन्टेसिस (Thoracentesis) सर्जरी के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। हम इस ऑपरेशन के बाद उसकी कीमोथेरेपी या अन्य उपचार की व्यवस्था करना चाहते थे, लेकिन बहुत देर हो गई।
मालिक ने सोशल मीडिया यूजर्स को संबोधित करते हुए आगे लिखा, आप लोग दुखी न हों, उस खुशी को याद रखें जो बाल्ट्ज ने मीम्स का हिस्सा बनकर दुनिया को दी। आपको और मुझे गुदगुदाने वाले गोल मुस्कुराते चेहरे वाला शीबा इनु ने कोविड महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की और आप में से कई लोगों के लिए बहुत सारी खुशियां लाईं, लेकिन अब उसका मिशन पूरा हो गया है।
इसलिए पड़ा चीम्स नाम
चीम्स का पसंदीदा व्यंजन चीज बर्गर था, इस कारण वह चीम्स नाम से जाना जाने लगा। साल 2010 में एक तस्वीर वायरल होने के बाद चीम्स चर्चा में आया। इसके बाद लोग उसे मीम्स में इस्तेमाल करने लगे, जो इंटरनेट यूजर्स को खूब पदंस आए। जिससे वह दुनियाभर के लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गया। इस तरह चीम्स मीम आइकन बन गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved