img-fluid

China : बीजिंग में बड़ा Train Accident, दो सबवे ट्रेनों की आपस में टक्कर, 100 से अधिक लोग घायल

December 16, 2023

बीजिंग (Beijing)। चीन (China) के बीजिंग (Beijing) में बर्फीले मौसम के कारण मेट्रो लाइन पर दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर (Two metro trains collide on metro line) में गुरुवार को सौ से अधिक लोग घायल (More than a hundred people injured) हो गए, जिनमें से कई की हड्डियां टूट गईं। शहर के परिवहन प्राधिकरण ने ये जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा शाम करीब 7 बजे चीन की राजधानी के उत्तर-पश्चिम तक फैली चांगपिंग सबवे लाइन पर हुई।


ठीक से ब्रेक नहीं लगा और दो मेट्रो में हुई टक्कर
बीजिंग प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा चांगपिंग लाइन पर बीते दिन भारतीय समयानुसार शाम करीब 7 बजे हुआ। ढलान से गुजरते समय ब्रेक ठीक तरह से नहीं लगने से बैलेंस बिगड़ गया और सामने वाली मेट्रो से टकरा गई। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना मौसम की स्थिति के कारण सिग्नल और इमरजेंसी ब्रेक से संबंधित खराबी के चलते हुई।

बर्फ और खराब मौसम बनी इस हादसे की वजह
बयान में आगे कहा गया कि बर्फ में फिसलन भरी पटरियों के कारण एक ट्रेन अचानक रुक गई, जबकि पीछे चल रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। बयान में बताया गया, “पीछे आ रही ट्रेन ढलान वाले हिस्से में थी, और बर्फीले मौसम के कारण वह फिसल गई। पीछे वाली ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक काम नहीं किया, जिससे आगे वाली ट्रेन के साथ पीछे से टक्कर हो गई।”

102 लोगों को फ्रैक्चर, हादसे को लेकर खौफ
सीएनएन के अनुसार, कुल 515 लोगों को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 102 लोगों को फ्रैक्चर होने की सूचना मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी ये भी सामने आई कि 423 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई वीडियो में ट्रेन की डिब्बे टुकड़ों में बंटी हुई नजर आ रही हैं। एक वीडियो में, एक यात्री ने कहा, “मैंने जो सबवे ट्रेन ली वह दो हिस्सों में टूट गई!”

हादसे पर बीजिंग ट्रांसपोर्ट ने मांगी माफी
घटना के बाद, बीजिंग ट्रांसपोर्ट ने माफी मांगते हुए कहा कि वह मामले की जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सुधार करेगा। गुरुवार शाम को बीजिंग में भारी बर्फबारी के कारण ऑरेंज अलर्ट और बर्फीली सड़कों के कारण येलो अलर्ट घोषित किया गया था।

Share:

  • झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नौकरियों में मिलेगा पांच फीसदी 'आरक्षण'

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने अलग राज्य के आंदोलनकारियों के आश्रितों को राज्य की सरकारी नौकरियों (state government jobs) में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण (5 percent horizontal reservation) देने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved