img-fluid

‘चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान

March 08, 2025

नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वहीं, पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, भारतीय सेना आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रही है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. चीन के साथ संभावित युद्ध की स्थिति पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित नई सैन्य क्षमताओं पर लगातार काम कर रही है.


उन्होंने बताया कि भारत के पास ऐसे एडवांस ड्रोन हैं जो AK-47 चला सकते हैं और मिसाइल लॉन्च कर सकते हैं. अगर चीन की ओर से ड्रोन अटैक होता है तो भारत भी उसी ताकत से जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. हालांकि युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं होता, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ जवाब देने में सक्षम है.

पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इस वजह से भारतीय सेना को हमेशा एक्टिव रहना होगा. उन्होंने ये भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहले जहां आतंकवाद का खतरा था अब वहां टूरिज्म फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा “हमने टेररिज्म से टूरिज्म तक का सफर तय किया है.” सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई सफल अभियानों को अंजाम दिया है जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आई है.

Share:

  • कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी

    Sat Mar 8 , 2025
    डेस्क: कर्नाटक की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंपी के पास से एक चौक आने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे चलने वाली 29 साल की महिला के साथ गैंगरेप हो गया है. यह घटना गुरुवार 6 मार्च की रात करीब 11:30 बजे की है. उसे दौरान दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved