
बीजिंग। बच्चों के सप्ताह में तीन घंटे से ज्यादा आनलाइन गेम (Online Game) खेलने पर चीन(China) प्रतिबंध( Online Game Ban) लगाने जा रहा है। गेम इंडस्ट्री (Game Industry) पर अभी तक का यह सबसे कठोर प्रतिबंध होगा। चीनी नियामक टेक्नालाजी सेक्टर (Chinese regulatory technology sector) पर अंकुश (Control) लगाने का सिलसिला जारी रखे हुए है।
नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन (National Press and Publication Administration) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, चीन में एक सितंबर से बच्चे शुक्रवार, सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश के दिन सुबह आठ बजे से नौ बजे तक गेम खेल सकते हैं। इससे साल के अधिकांश सप्ताह में बच्चों के गेम खेलने की सीमा प्रति सप्ताह तीन घंटे तक सीमित होने जा रही है। इससे पहले 2019 में लागू प्रतिबंध के तहत बच्चों को रोजाना डेढ़ घंटे और सार्वजनिक अवकाश के दिन तीन घंटे तक गेम खेलने की अनुमति दी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved