img-fluid

चीन में एक कपल को मिली फांसी की सजा, 2 बच्चों को जान से मारने का आरोप, यह है मामला

February 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) में एक कपल (Couple) को फांसी (Sentence to death) दी गई है. इन पर 2 बच्चों को जान से मारने का आरोप था. इस कपल ने 2 नवंबर 2020 में अपने दो बच्चों को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था. इस दौरान मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. आरोपी कपल से जब इस घटना के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इसे हादसा करार दिया था.

अदालत की मंजूरी के बाद कपल को फांसी की सजा दी गई है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, झांग बो और उसकी प्रेमिका ये चेंगचेन ने 2020 में इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने अपनी दो साल की बेटी झांग रुइशू और एक साल के बेटे झांग यांगरुई को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था.


पुलिस की जांच में आया सच सामने
पुलिस ने जब जांच करनी शुरू की तो उन्हें पता चला कि कपल ने बच्चों की हत्या एक साजिश के तहत की थी. इस पर स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. झांग बो से पहले चेंगचेन के पहले पति का नाम झांग बो के था. हालांकि तलाक होने के बाद वह झांग बो से जुड़ गई. चेंगचेन, झांग बो के बच्चों के साथ नहीं रहना चाहती थी. यही वजह थी कि उसने झांग बो को हत्या करने के लिए उकसाया था.

सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार
चोंगकिंग सरकारी अभियोजक के कार्यालय द्वारा जारी की गई एक सूचना के मुताबिक, झांग और चेंगचेन की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. बातचीत बढ़ते-बढ़ते वह रिश्ते में आ गए थे. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल जहां रहता था उसका नाम टावर ब्लॉक था. झांग बो की भी शादी हो चुकी थी. उसकी पत्नी का नाम चेन मेइलिन था. इसके बावजूद वह ये चेंगशेन के साथ रह रहा था. हालांकि बाद में उसने मेइलिन को तलाक दे दिया.

Share:

  • JMM विधायकों को टूटने से बचाने हैदराबाद के लग्‍जरी होटल में शिफ्ट

    Sat Feb 3 , 2024
    रांची (Ranchi)। राजभवन में चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Champai Soren) पद की शपथ लेने के बाद सत्ता पक्ष के सभी विधायक रांची सर्किट हाउस (MLA Ranchi Circuit House) से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भेज दिये गये। विधायकों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved